दिल्ली सेवा बिल को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे CM केजरीवाल, बोले – ‘इस देश को ले डूबोगे..’

विधानसभा के विशेष सत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा लाए दिल्ली सेवा बिल को लेकर जमकर निशाना साधा है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ये बिल लाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? इसे जानने के लिए हमें थोड़ा पीछे जाना होगा। सीएम ने कहा कि 2013 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और 49 दिन में दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हो गया। पुलिस वालों ने चौराहों पर पैसे लेने बंद कर दिये, हमने 32 अफसरों को जेल भेजा। देश के जिस बड़े आदमी का नाम लेने से ये डरते थे, मैंने उसके ख़िलाफ़ एफआईआर करवाई। पूरे देश में आम आदमी पार्टी की चर्चा शुरू हो गई और मोदी जी बेचैन हो गए कि ये कहाँ से आ गए? जब मोदी जी 2014 चुनाव जीते तो उनको चैन की सांस आई।
केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 8 साल के संघर्ष के बाद, सुप्रीम कोर्ट के 5 सबसे बड़े जजों ने सुनवाई की, 4 महीने सोचा और फिर जजमेंट दी। उस ऑर्डर में एक तरफा बोला गया कि भारत लोकतंत्र है, लोग सरकार चुनते हैं, अफसरशाही पर चुनी हुई सरकार की चलेगी, एलजी या प्रधानमंत्री की नहीं। लेकिन इन्होंने सुप्रीम कोर्ट की छुट्टियों से एक रात पहले ऑर्डिनेंस लाकर ऑर्डर पलट दिया। सारा देश स्तब्ध रह गया, लोग बोले मोदी जी सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि 8 साल में दिल्ली में लोगों ने इज़्ज़त ही कमाई है। पहले दिल्ली को घोटाले से जाना जाता था। आज दिल्ली वाला कहीं भी जाता है तो लोग उनसे पूछते हैं कि वहां तो मुफ़्त बिजली मिलती है, स्कूल कितने अच्छे हो गए, इलाज मुफ़्त होता है। अगर सबसे ज्यादा काम करने का नोबेल मिलता तो वो दिल्ली की 2 करोड़ जनता को मिलता।
संसद में बिल पर चर्चा के वक्त एक बार भी नही बता पाए गृहमंत्री अमित शाह कि बिल के आने से दिल्ली की जनता को क्या फायदा होगा सिर्फ हमारे पास पावर है, पावर है तो क्या इस देश को ले डूबोगे। जनता के हितों मे काम करने के लिए दी गई है पावर ना की देश के संविधान और लोगो के हकों को खत्म करने के लिए दी है। विदेशों में जाकर जनतंत्र की बड़ी-बड़ी बाते करते है प्रधानमंत्री मोदी जी और वापस आकर यहां उसी जनतंत्र को कुचलने का काम करते हैं। मैने लोकतंत्र के कई प्रकार के मॉडल देखे हैं पहली बार देखा कि एक मुख्यमंत्री होगा उस पर दो अफसर उसके ऊपर होंगे, ये संगी मॉडल है। दिल्ली के लोगो से मेरा वादा है अपने मुझे कुर्सी दी है मैं आपकी पगड़ी कभी उछलने नही दूंगा।