
सीएजी की रिपोर्ट में द्वारका एक्सप्रेस वे के निर्माण की लागत को प्रस्तावित लागत से कई गुना अधिक पर किए जाने की बात सामने आई है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इस क्रम आज यानी बुधवार (16 अगस्त) को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नजफगढ़ स्थित नंगली सकरावती से गुजरने वाली अर्बन एक्सटेंशन रोड का दौरा किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद रहीं। यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि रावण ने सोने की लंका बनाई थी, जिसे प्रभु हनुमान ने नष्ट कर रावण के अहंकार को नष्ट किया। यह सड़क जो सोने की सड़क है, इसे भी जनता देख रही है। प्रियंका कक्कड़ ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि क ओर केंद्र सरकार द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अनुमोदित लागत से कई गुना अधिक कीमत पर निर्माण कर रही है तो दूसरी ओर दिल्ली सरकार प्रदेश में अनुमोदित लागत से कम लागत पर फ्लाईओवर का निर्माण कर रही है।
प्रियंका ने आजादपुर फ्लाईओवर का जिक्र करते हुए कहा कि इसके निर्माण पर अनुमोदित लागत से सौ करोड़ रुपये की कम लागत आई। जो राशि बची, उस राशि को जनता को दिए जाने वाली सुविधाओं पर खर्च किया गया। दोनों सरकार के कार्य के तरीके में फर्क को साफ-साफ समझा जा सकता है।
उन्होंने द्वारका एक्सप्रेस-वे को सोन की सड़क करार देते हुए कई तंज कसे। एक नारे में उन्होंने कहा कि न चमक है, न दमक है, सोने की यह सड़क है। मोदी जी जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं।