राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, AAP ने अपने सभी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

दिल्ली सेवा बिल आज (7 अगस्त) को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। आम आदमी पार्टी समेत INDIA गठबंधन के सांसद दिल्ली सेवा बिल का विरोध कर रहे हैं। आपको बता दें कि बिल पेश होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों ने बिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
AAP ने दिए राज्यसभा सांसदों को निर्देश
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (7 अगस्त) को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 7 और 8 अगस्त के लिए राज्यसभा में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। यह निर्देश आप के चीफ-व्हिप राज्यसभा सुशील गुप्ता ने दिए हैं।
राघव चड्ढा ने की अपील
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि INDIA के सभी सांसद ‘दिल्ली सेवा बिल’ को राज्यसभा में रोकने का प्रयास करेंगे। हम विधायी और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से इस बिल को रोकने का प्रयास करेंगे। उन्होंने विपक्ष के सभी सांसदों से दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ वोट करने को कहा है। राघव ने कहा कि मैं राज्यसभा के सभी सांसदों से अपील करता हूँ कि सभी पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर इस बिल के खिलाफ वोट करें।
ये भी पढ़ें: Delhi AIIMS में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड