Delhi NCR

दिल्ली सेवा बिल लोकसभा में पास, CM केजरीवाल बोले – ‘दिल्लीवालों की पीठ में छुरा घोंपा’

राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली सेवा बिल गुरुवार को लोकसभा में पास हो गया है। वोटिंग के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है।

केजरीवाल ने किया ट्वीट

लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। 2014 में मोदी जी ने ख़ुद कहा कि प्रधान मंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया। आगे से मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना।

Related Articles

Back to top button