काशीपुर: चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार

Share

काशीपुर में चोरी की दो वारदातों का खुलासा करती काशीपुर पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों के पास 315 बोर के दो तमंचे व दो जिंदा कारतूस और दो अदद नाजायज चाकू भी मिले हैं।

बताते चलें कि शनिवार को कार्तिक यादव पुत्र देवेन्द्र यादव निवासी नई सब्जी मण्डी शक्ति नगर, काशीपुर की तहरीर पर पुलिस ने उसकी बेकरी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कीमती मोबाइल चोरी कर लेने और ऐजाज नवी पुत्र आले नवी निवासी मौहल्ला खालसा की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिये जाने संबंधी अलग-अलग केस दर्ज किये थे।

शहर के बीचोंबीच भीड़भाड़ वाले स्थान पर हुई दोनों वारदातों के खुलासे हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिरों का जाल फैलाया। रविवार को चैकिंग के दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के पास काली बस्ती में लूट व चोरी की योजना बनाते चार व्यक्तियों क्रमशः मौ. फैजान पुत्र मौ. शकील निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर, कामिल उर्फ चड्डी पुत्र मौ. शरीफ निवासी साबरी की टाल के सामने मौहल्ला अल्लीखां काशीपुर, अजय यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निकट यादव सभा मौहल्ला कटरामालियान काशीपुर तथा हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी अनीस पान वाली गली मौहल्ला बांसफोड़ान काशीपुर को चोरी के मोबाइल, नाजायज असलाह एवं कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाने लाकर पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों के द्वारा बेकरी से मोबाइल चोरी करने तथा गोदाम का ताला तोड़कर सामान चोरी करना कबूल किया। विस्तृत जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभियुक्तगणों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर से चोरी किया हुआ माल एक इन्वर्टर, तीन स्टेब्लाईजर, एक बैटरा, एक डीवीआर, एक एलईडी सैमसंग, दो अदद वाल फेन एक डीवीआर बॉक्स, एक लोहे का दरवाजा, न्यू कश्मीरी हाउस के कुल 85 पाली बैग तथा एक मोबाइल रेडमी के साथ ही दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो अदद चाकू बरामद कर लिया है। बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

रिपोर्ट-पारस (सोनू)

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: आंचल ने लॉन्च किया टेट्रा पैक, लंबे समय तक दूध से बने उत्पाद उपयोग कर सकेंगे