क्राइमबड़ी ख़बरराज्य

Goa: रेप के आरोपी की पीड़िता ने कर दी धुलाई, आंख में झोंक दी मिर्च

गोवा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक रेप पीड़िता आरोपी से सरेआम भिड़ गई। पीड़िता ने आरोपी को पहले बुलाया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया। फिर बीच सड़क पर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर डाली। वहीं इस बीच आरोपी को भी मौका मिल गया और वह भी पीड़िता से भिड़ गया। इस दौरान दोनों के बीच सड़क पर ही मारपीट होती रही

दरअसल, जिस लड़की ने युवक को पीटा है, वह गोवा की एक कॉलेज में पढ़ती है। लड़की का आऱोप है कि एक दिन उसकी स्कूटी खराब हो गई तो उसने आरोपी यूसुफ को मदद के लिए बुलाया था। लेकिन, यूसुफ ने मदद के नाम पर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि यूसुफ लड़की को पहले एक गैरेज में लेकर गया, जहां गैरेज मैकेनिक ने लड़की से स्कूटी के कुछ पार्ट्स मंगाने के लिए कहा। लड़की के पास पैसे नहीं थे। इस पर यूसुफ ने मदद का उसे भरोसा दिया।

लड़की ने आरोप लगाया है कि यूसुफ ने उसे आश्वासन दिया कि पार्ट्स खरीदने के पैसे वो दे देगा। फिर उसे कार में बैठा झांसे में लेकर एक सुनसान जगह पर ले गया। फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता ने यूसुफ पर भरोसा इसलिए कर लिया, क्योंकि यूसुफ उसी मोहल्ले में रहता था, जिस मोहल्ले में पीड़िता रहती थी।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे लगातार फोन कर रहा था। लेकिन, 3 दिन तक उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद 28 जुलाई को ही उसने युसूफ को सबक सिखाने की सोच ली।

पीड़िता ने यूसुफ को कॉलेज के गेट के बगल में मौजूद मन्दिर के पास बुलाया और उसकी आंखों मे मिर्च पाउडर का स्प्रे कर दिया यहां साथ ही बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

आखिरकार मौके पर पुलिस भी पहुंची। बता दें कि पुलिस ने यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने पीड़िता का भी बयान दर्ज किया है। पुलिस ने यूसुफ को रेप, ब्लैकमेल करने और मारने-पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: BJP की नई टीम का ऐलान, कैलाश पर फिर जताया विश्वास, इन नेताओं को भी सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Related Articles

Back to top button