CM केजरीवाल ने किया वाटर ATM का शुभारंभ, दिल्ली में अब कार्ड से मिलेगा पानी

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए एक शानदार पहल की है। दिल्ली के स्लम एरिया और जेजे कलस्टर में वाटर एटीएम शुरू किए जा रहे हैं। केजरीवाल सरकार के इस कदम से दिल्लीवालों की दिल्ली जल बोर्ड के वाटर टैंकर पर निर्भरता कम हो जाएगी। आपको बता दें कि राजधानी में वाटर एटीएम लगाए जाने के प्रस्ताव को केजरीवाल सरकार ने पिछले साल ही मंजूरी दे दी थी।
दिल्ली में लगाए गए 4 वाटर ATM
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (24 जुलाई) को कहा कि दिल्ली में अब तक 4 वाटर एटीएम लगाए जा चुके हैं और ऐसे लगभग 500 वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर कई इलाके हैं, जे जे क्लस्टर हैं जहां पर कानूनी कारणो से पानी की लाइन नहीं डाली जा सकती। ट्यूब बेल का पानी उपलब्ध हैं जो खारा हैं ऐसी जगहों पर पीने का पानी उपलब्ध हो जाये, इसके लिए वाटर एटीएम लगाए जा रहें हैं।
कार्ड से मिलेगी पानी
हरिनगर के खजान बस्ती मायापुरी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वॉटर एटीएम प्लांट का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि दिल्ली में कई इलाकों में पानी की लाइन नहीं पहुंच पाती। ऐसी जगह पर जगह पर दिल्ली सरकार ट्यूबवेल के जरिये पानी का आरओ प्लांट लगाकर स्थानीय जनता को साफ व् शुद्ध पानी उपलब्ध करा रही है।
सीएम ने बताया कि इस एटीएम से एक आदमी एक दिन में 20 लीटर पानी ले सकेगा। वाटर एटीएम से पानी लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कार्ड दिया जाएगा, कार्ड के जरिए केजरीवाल सरकार की वाटर एटीएम की शानदार पहल का फायदा उठा सकेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘सत्ता पक्ष की तरफ देखकर संजय सिंह को किया निलंबित’ राघव चड्ढा बोले – ‘मणिपुर की आवाज उठाते रहेंगे’