बंगाल में आधे हुए BJP के वोट, मुस्लिम जा रहे TMC से दूर

बंगाल के पंचायत चुनाव नतीजों ने BJP की टेंशन बढ़ा दी है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले में बीजेपी को मिला वोट प्रतिशत करीब आधा रह गया। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी को 40 फीसदी वोट मिले थे, जोकि पंचायत चुनावों में गिरकर 23 फीसदी पर आ गए। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की बात करें तो जीत के बाद भी आंकड़े राहत देने वाले कतई नहीं हैं। ममता बनर्जी के लिए चिंता की बात यह है कि जो मुस्लिम वोट टीएमसी को एकतरफा मिलता था वो दूसरी पार्टी के पाले में जा गिरा है। हाल ही में बनी पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट ने मुस्लिम वोटों को अपनी ओर शिफ्ट कर ममता दीदी की नींद उड़ा दी है। कुल मिलाकर कहें तो यह आंकड़े कहीं न कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी और टीएमसी दोनों पर इफेक्ट डाल सकते हैं।
पंचायत चुनाव में TMC को रिकॉर्ड जीत मिली है। लेकिन वोटों की शिफ्टिंग लोकसभा चुनाव में फर्क डाल सकती है। इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वहीं बीजेपी को 2018 के पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार के चुनाव में ज्यादा सीटें मिली हैं। हालांकि, इसे लोकसभा और विधानसभा के वोट शेयर से देखा जाए तो यह चिंताजनक मालूम पड़ता है।
ये भी पढ़ें: ‘सत्ता पक्ष की तरफ देखकर संजय सिंह को किया निलंबित’ राघव चड्ढा बोले – ‘मणिपुर की आवाज उठाते रहेंगे’