दिल्ली NCR में भारी बारिश की आशंका, कल नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल रहेंगे बंद

भारी बारिश और यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। आपको बता दें राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। डीएम नोएडा ने 14 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिया है। हालांकि बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
स्कूलों की ओर से इसकी जानकारी अभिभावकों तक पहुंचा दी गई है। स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को मैसेज भेजकर बताया गया है कि स्कूल बंद रहेंगे पर ऑनलाइन मोड में कक्षाएं चलेंगी।
आपको बता दें कि नोएडा में कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। पानी भरने की समस्या से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गाजियाबाद में 15 जुलाई तक छुट्टी
गाजियाबाद में भी बारिश की वजह से स्कूल बंद चल रहे हैं। गाजियाबाद में प्रशासन ने 15 जुलाई तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के स्कूलों में भी 10 जुलाई को भारी बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: पटना में लाठीचार्ज, बीजेपी नेता ने इमरजेंसी से की तुलना