Delhi NCR

IIM अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे MCD स्कूलों के प्रिंसिपल, CM केजरीवाल ने की मुलाकात

IIM अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे एमसीडी के स्कूलों के सभी प्रधानाध्यापकों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की है। इस मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर शैली ओबेरॉय भी मौजूद रहीं।

सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों की तरह अब एमसीडी स्कूलों को भी शानदार बनाएंगे। अभियान की शुरुआत हो चुकी है, आज MCD स्कूलों के उन सभी प्रिंसिपल से मुलाक़ात की जो IIM अहमदाबाद से ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा

सीएम केजरीवाल ने सभी प्रधानाध्यापकों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि एमसीडी के सिस्टम में हताशा है, उसे आशा में बदलना है। हम चाहते हैं कि आप दुनिया का शानदार सिस्टम देखकर आएं। सीएम ने कहा कि हमें दिल्ली के सिस्टम को दुनिया का बेस्ट सिस्टम बनाना है। उन्होंने कहा कि आप लोगों को IIM अहमदाबाद भेजना का मतलब ये कि शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि जब तक हम लोग सिस्टम पर ध्यान नहीं देंगे तो हम भी अपेक्षा नहीं रख सकते कि आप लोग भी टीचर्स और छात्रों पर ध्यान देंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग आगे बहुत बेहतर काम करेंगे। वहीं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि

Related Articles

Back to top button