
राजधानी दिल्ली में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जिसके चलते दिल्लीवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई।
इसको लेकर भाजपा तंज कस रही है। वहीं आतिशी ने भी बीजेपी को बुरी तरह लताड़ा। दरअसल जो दीवार गिरी है, उसको लेकर बीजेपी का कहना है कि वो दीवार 4 महीने पुरानी तो वहीं आतिशी ने मीडिया के सामने पूरी सच्चाई स्पष्ट कर दी है।
उन्होंने बताया कि वो दीवार 4 महीने नहीं बल्कि 35 साल पुरानी थी। आतिशी ने बताया कि हमने दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में निरिक्षण के आदेश दिए हैं। उन्होंने ने कहा कि जब 150mm बारिश होगी तो उसका असर होगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि टूटी दीवार को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।