Delhi NCR

स्कूल की दीवार गिरने पर सियासत गरमाई, AAP मंत्री आतिशी ने BJP को फटकार लगाई

राजधानी दिल्ली में दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जिसके चलते दिल्लीवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश की वजह से रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के इलाके में एक सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई।

इसको लेकर भाजपा तंज कस रही है। वहीं आतिशी ने भी बीजेपी को बुरी तरह लताड़ा। दरअसल जो दीवार गिरी है, उसको लेकर बीजेपी का कहना है कि वो दीवार 4 महीने पुरानी तो वहीं आतिशी ने मीडिया के सामने पूरी सच्चाई स्पष्ट कर दी है।

उन्होंने बताया कि वो दीवार 4 महीने नहीं बल्कि 35 साल पुरानी थी। आतिशी ने बताया कि हमने दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों में निरिक्षण के आदेश दिए हैं। उन्होंने ने कहा कि जब 150mm बारिश होगी तो उसका असर होगा। शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि टूटी दीवार को ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button