राखी सावंत ने फिर से मांगा दूल्हा, भरी बारिश में मन्नत मांगते हुए सिर पर फोड़े अंडे

राखी नें मांगी दूल्हे के लिए मन्नत

राखी नें मांगी दूल्हे के लिए मन्नत

Share

राखी सावंत अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। इस बार राखी कुछ अजीब तरह से अपने लिए दूल्हें की मन्नत मांगती दिखाई दी हैं।

ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले दिनों अपने मुस्लिम पति से अलग होने को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं। आदिल को सर्च करने से लेकर उनसे डिवोर्स से लेकर हर छोटी से छोटी अपडेट राखी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को देती रही। अब राखी सावंत अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं। वह आदिल पर ही अटके नहीं रहना चाहती।

दूल्हे के लिए मांगी अजीबो गरीब मन्नत

राखी कोई न कोई ड्रामा करके चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें राखी जिम वाली ड्रेस में खुले बालों में दिख रही हैं। साथ ही उनके हाथों में कुछ अंडे भी हैं। उन अंडों को राखी अपने सिर पर एक एक कर तोड़ती नजर आ रही हैं। साथ ही राखी कहती हैं कि उन्हें ‘अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए,मुझे अच्छा वाला दूल्हा मिल जाए’। ऐसा बोलते हुए राखी हाथ मे रखे अंडे अपने सिर पर तोड़ती नजर आती हैं।

राखी को ये तरीका किसने बताया है कि ऐसा करने से दूल्हा मिल जाएगा, ये तो पता नहीं? लेकिन राखी ने अपने इस कारनामें से फैंस को जरुर एंटरटेंमेंट किया है। लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं।

राखी को बताया पुनीत सुपरस्टार की बहन

राखी को ऐसे करते देख कई यूजर्स कमेंट करते दिखे। एक यूजर ने कहा – ये ता पुनीत सुपरस्टार की बहन है। एक यूजर ने लिखा- अब और कितने दूल्हे चाहिए, सबको तो तुम जेल में डाल देती हो। एक ने लिखा- और फिर तुम दोबारा डिवॉर्स पार्टी दो और नाच नाच कर हमें परेशान करो। एक ने लिखा-अरे कितने अंडे वेस्ट कर दिए।

सलमान खान के लिए भी मांगी थी मन्नत

राखी कुछ दिनों पहले दुबई से लौटी हैं। इंडिया आते ही राखी के नये-नये ड्रामे शुरु हो गए हैं। कुछ दिन पहले एक वीडियो मे राखी नंगे पैर चलते हुए नजर आई थी। इस पर राखी ने कहा था – मेरी मन्नत है मैं श्रीलंका, दुबई से नंगे पैर आई हूं ताकि सलमान खान की शादी हो जाए।

ये भी पढ़े: कैटरीना ने बरसाया पति पर प्यार, कॉफी डेट पर हुई कोजी, फोटो हुई वायरल

अन्य खबरें