Delhi NCR

‘किसान आंदोलन को रोकना गलत…’, जैक डॉर्सी के आरोपों पर बोले सीएम केजरीवाल

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी के किसान आंदोलन को लेकर बयान पर भारत में सियासत तेज हो गई है। डॉर्सी के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के अंदर किसान आंदोलन को रोकने की कोशिश की गई, तो यह गलत बात है।

बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2021 में किसान आंदोलन के दौरान भारत सरकार ने उनसे उन अकाउंट को ब्लाक या बंद करने को कहा था, जो सरकार की आलोचना कर रहे थे। इसमें पत्रकार भी शामिल थे।

डार्सी ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने उसे भारत में ट्विटर को बंद करने और कर्मचारियों के घर पर छापा मारने की धमकी भी दी थी।

जैक डॉर्सी के दावे के बाद देश में सियासत गरमा गई। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, लोकतंत्र की जननी में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्विटर के पूर्व सीईओ के दावे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश के अंदर किसान आंदोलन को रोकने की कोशिश की गई, तो यह गलत बात है।

ये भी पढ़ें: खतरनाक हुआ ‘Biparjoy’ , तट से 10 KM के इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा 

Related Articles

Back to top button