Ghaziabad: शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, दम घुटने से मां- बेटी की मौत

Share

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके की लालबाग कॉलोनी में एक मां और बेटी की आग लगने के कारण मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा शार्ट सर्किट से टेंट की दुकान में आग लगने के कारण हुआ।

सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे शार्ट सर्किट से टेंट की दुकान में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। परिवार के सात सदस्यों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई जबकि मां भरतो और बहन ममता की दम घुटने से मौत हो गई।  घर की बेटी ममता की 2 साल पहले ही शादी हुई थी। वह कुछ दिनों पहले ही मायके आई थी। आग लगने के दौरान वह घर के बाकी लोगों के साथ ऊपर पहुंच गई थी लेकिन जब नीचे से मां की चीख सुनाई दी तो ममता वापस मां को बचाने नीचे चली गई।घरवालों के लाख रोकने के बावजूद ममता रूकी नहीं और मां को बचाने के प्रयास में खुद भी जान गवां बैठी। सतीश और परिवार के कुछ सदस्य जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल पर पहुंचे। पीछे से ममता भी छत पर पहुंच गई। मां भरतो देवी मकान के निचले हिस्से में अकेली रह गई थीं।  यह जानकारी होने पर वह भाग कर मां के पास पहुंच गई। दम घुटने के कारण मां बेसुध हो रही थी। उन्होंने मां को लेकर निकलने का प्रयास किया लेकिन धुएं से ममता का दम घुटने लगा। वह वहीं बेहोश हो गई। आग से चेहरा, हाथ, पैर और शरीर के कई अंग भी जल गए। 

सतीश ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां भरतो टेंट के काम में हाथ बंटाती थीं। लोनी तिराहा स्थित फास्ट फूड की दुकान पर बैठती थी। परिवार के सदस्य उनसे बहुत प्यार करते थे। घर के अंदर चार सिलिंडर रखे थे, वहां तक आग नहीं पहुंच सकी। अगर सिलिंडर में आग लगती तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग से एसी का कंप्रेशर धमाके के साथ फट गया। घर में खड़ी बाइक भी जल गई।

एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत दम घुटने से होने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही बार्डर थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी। मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।

ये भी पढ़े: Delhi NCR में भूकंप के तेज झटके, चंडीगढ़ और पंजाब में भी हिली धरती