Delhi NCR

अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे साक्षी मलिक,बजरंग पूनिया, किसान नेता राकेश टिकैत भी मौजूद

भारतीय कुश्ती संघ(WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया गया था। सरकार के बुलावे के बाद ओलंपीक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आवास पहुंचे हैं। पहलवानों के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी केंद्रीय मंत्री के घर पहुंचे।   

इससे पहले, पहलवान साक्षी मलिक ने अनुराग ठाकुर के निमंत्रण पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। साक्षी साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार की तरफ से मिले प्रस्ताव पर हम अपने वरिष्ठों और समर्थकों से चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम सहमत होंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात से सहमत होकर अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे। बैठक के लिए अभी कोई समय तय नहीं है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देर रात एक ट्वीट किया था। अनुराग ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार पहलवानों से उनके मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। मैंने एक बार फिर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।’

ये भी पढ़े:Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए कपिल देव, गावस्कर, मैडल न बहाने की अपील

Related Articles

Back to top button