Delhi NCR

‘इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा’, साक्षी मर्डर केस पर बोलीं स्वाती मालीवाल

राजधानी से 16 साल की लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दिल्ली के शाहबाद इलाके में साहिल नाम के लड़के ने 16 वर्षीय साक्षी नाम की लड़की को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाती मालीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

आपको बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से धर दबोचा है।

दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाती मालीवाल ने इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया। दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं। सब हदें पार हो गई हैं। मैंने अपने इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा।’

स्वाती मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘क्या क़सूर था 16 साल की गुड़िया का जो उसे इस तरह सड़क पर बेरहमी से मार दिया गया ? दिल्ली में किसी को पुलिस और क़ानून का डर नहीं है। यदि आज कुछ नहीं किया गया तो दरिंदगी की सारी हदें पार होती रहेंगी।’

Related Articles

Back to top button