Delhi NCR

पहलवानों के प्रदर्शन का एक महीना पूरा, आज इंडिया गेट पर निकालेंगे कैंडल मार्च

राजधानी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी धरने का आज यानी मंगलवार (23 मई) को एक महीना पूरा हो चुका है। बता दें कि एक महीना पूरा होने पर पहलवान आज इंडिया गेट पर कैंडल मार्च भी निकालेंगे।

जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। पहलवानों के धरने को राजनीतिक दलों का भी साथ मिल रहा है। किसान अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता प्रदर्शनस्थल पर पहुंचकर पहलवानों को समर्थन दे रहे हैं।

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। कुश्ती खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण, तानाशाही-मनमानी, अपशब्दों का प्रयोग, मानसिक प्रताड़ना, आवाज उठाने पर धमकाने जैसे तमाम आरोप लगाए हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जाए।

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल आज ममता बनर्जी से कोलकाता में करेंगे मुलाकात

Related Articles

Back to top button