Delhi: 30 बच्चों का बाल मजदूरी से किया गया रेस्क्यू, पढ़ें पूरा मामला

दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्री एरिया में चल रही स्टील के बर्तनों की फैक्ट्री और अलग-अलग फैक्ट्रीयो से करीब 28 बच्चों को और रेस्क्यू कराया गया। जिनसे यहां पर बाल मजदूरी कराई जा रही थी। एसडीएम की टीम ने एक एनजीओ के साथ मिलकर और अशोक विहार थाने की पुलिस तथा तमाम कंसल्ट एजेंसी के साथ मिलकर यहां पर रेड की थी। जिसके बाद यहां से करीब 2 नाबालिक लड़कियों समेत 28 बच्चों को रेस्क्यू कराया। जिनसे यहाँ पर बाल मजदूरी कराई जा रही थी।
इन फैक्ट्रीयो से करीब 30 बच्चो को रेस्क्यू कराया गया। जिसमे दो नाबालिक लड़कियां भी मौजूद थी। सहयोग केयर फॉर यू के एनजीओ के संचालक मोहम्मद मोहतमीम ने बताया कि यह सभी बच्चे गरीब परिवार के हैं। यही कारण है की इनको शिक्षा नहीं मिल पाती। इनके माता पिता इनको बाल मजदूरी करने के लिए मजबूरी मे भेज देते हैं।
इसी के चलते आज हमने वजीरपुर इंडस्ट्री एरिया में स्टील के बर्तन बनाने वाली करीब 10 से 12 फैक्ट्रियों में रेड की। जहां से करीब 30 बच्चों को रेस्क्यू कराया गया। जिसमें से दो नाबालिग बच्चियां भी थी इन सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। ऐसा ही हमारा प्रयास है और यही वजह है कि आए दिन हम ऐसी फैक्ट्रियों में रेड करते हैं। जहां पर मासूम बच्चों से बाल मजदूरी कराई जाती है।
एसडीएम सरस्वती विहार एम भरनी की टीम मे मौजूद स्टॉफ जयप्रकाश ने बताया कि इस साल का यह तीसरा रेस्क्यू है। जो एनसीपीसीआर के बिहाव पर कराया है। NGO केयर फॉर यू के साथ मिलकर हमने आज 30 बच्चे रेस्क्यू कराए। हमें NCPCR की रिकमनडेशन आई हुई थी। उसके बाद लेबर डिपार्टमेंट दिल्ली पुलिस और एनजीओ और कई सारी एजेंसियों ने मिलकर यह रेस्क्यू कराया। जो काफी सक्षम रहा, यह बच्चे रेस्क्यू कराकर अब सीडब्ल्यूसी में चले जाएंगे। साथ हीं तीस-तीस हजार कंपनसेशन अमाउंट इन बच्चों के खातों में डलवाया जाएगा।
रिपोर्ट- दीपक शर्मा
ये भी पढ़ें:Delhi में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत