बाबा साहेब की जयंती पर IRCTC ने शुरु की अंबेडकर यात्रा, जानें पूरी जानकारी

IRCTC
भारतीय रेलवे अलग-अलग थीम पर आधारित जगहों पर भारत गौरव ट्रेन चला रहा है। इसी के तहत IRCTC ने बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा शुरू की। इस ट्रेन से मुसाफिर बाबा साहब के जीवन से जुड़ी जगहों की सैर करेगे। इस यात्रा की शुरुआत बाबा साहब की जयंती यानी कि आज से हुई हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन का शुभारंभ हुआ। 21 अप्रैल को इस यात्रा का समापन भी दिल्ली में ही होगा।
यात्रा 7 रात और 8 दिन की है। इस दौरान बाबा साहब के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों और बौद्ध विरासत को कवर किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान 6 जगहों की सैर कराई जाएगी। ये ट्रेन बाबा साहब से जुड़ी इन जगहों तक जाएगी।
ट्रेन का पहला पड़ाव बाबा साहब की जन्मभूमि मध्य प्रदेश का महू
इसके बाद ट्रेन नागपुर में दीक्षाभूमि रवाना होगी। यहां नवयान बौद्ध धर्म के स्मारक दीक्षाभूमि की सैर कराई जाएगी। नागपुर के बाद ट्रेन सांची के लिए रवाना होगी। मुसाफिर यहां स्तूप और अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं। सांची के बाद ट्रेन वाराणसी जाएगी। यहां सारना्थ घूमने का मौका मिलेगा फिर ट्रेन गया जाएगी जहां महाबोधि मंदिर समेत दूसरे बौद्ध स्थल का भ्रमण किया जा सकता है।गया के बाद सैलानियों को सड़क के रास्ते राजगीर और नालंदा की सैर कराई जाएगी। इसके बाद गया से ट्रेन से दिल्ली रवाना हो जाएगी।
आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस टूर पैकेज के लिए सैलानियों से 29440 रुपए लिए है। लेकिन डबल या ट्रिपल टिकट पर डबल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 21650 रुपए किराया है। 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए किराया 20380 रुपए तय किया गया है। इस पैकेज में मुसाफिरों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है। इसमें वेजिटेरियन फूड, साइडसीन के लिए बस, एसी होटलों में कमरे, ट्रेन में सिक्योरिटी और इंश्योरेंस की सुविधा शामिल है। रात को रुकने के लिए एसी रुम की व्यवस्था होगी। जबकि वॉश एंड चेंज के लिए नॉन-एसी रुम की सुविधा दी जा रही है।
रिपोर्ट- आंचल यादव
ये भी पढ़े:Chhattisgarh: बाबा साहेब द्वारा दिया संविधान देश के लोगों की सबसे बड़ी ताकत : CM बघेल