Delhi NCR

कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं: Delhi LG

राजधानी दिल्ली में सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तकरार चलती रहती है। अब एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज (9 अप्रैल) को सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना ही तंज कसा। एलजी सक्सेना ने कहा कि “कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं।”

जहां एक तरफ सीएम केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई लिखाई को लेकर सवाल खड़े करती दिख रही है तो दूसरी तरफ एलजी वीके सक्सेना ने इसके जवाब में सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है। बता दें कि रविवार (9 अप्रैल) को एलजी वीके सक्सेना ने यमुना नदी की साफ सफाई का जायजा लिया।

इस दौरान एलजी सक्सेना से सवाल किया गया कि आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री की डिग्री पर लगातार सवाल उठा रही है। इसके जवाब में वीके सक्सेना ने कहा कि “इन दिनों जो हमने व्यवहार देखा है। एक बात और साबित होती है कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं। हां मैंने भी सुना है कि विधानसभा सभा में कुछ बातें कही गई हैं, लेकिन अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए। डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा वहीं है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है।”

बता दें कि आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की पढ़ाई लिखाई और डिग्री को लेकर सवाल उठा रही है। हाल ही में सीएम अरविंद केजरीवाल पर इसको लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने 25 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया था। दरअसल, सात साल पहले अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई लगाकर पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगी थी। केंद्रीय सूचना आयोग ने डीयू और गुजरात यूनिवर्सिटी को आर्डर जारी करके मांगी गई जानकारी केजरीवाल को देने को कहा था। इसके जवाब में गुजरात यूनिवर्सिटी ने बताया था कि मोदी ने डिस्टेंस एजूकेशन से एमए की डिग्री ली है। केजरीवाल ने डिग्री की कॉपी की भी मांगी। इसके बाद यह पूरा विवाद खड़ा हुआ था। इसको लेकर ही हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगाया।

Related Articles

Back to top button