Delhi NCR

जेल से Manish Sisodia ने लिखा देश के नाम पत्र, पीएम को कही ये बड़ी बात

राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को जेल से देश के नाम पत्र लिखा है। इसके जरिए सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया के इस पत्र को आम आदमी पार्टी के मुखिया सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से रि-ट्वीट किया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रही है। मनीष सिसोदिया ने भी इस पत्र में पीएम मोदी की शिक्षा का जिक्र किया है।

उन्होंने लिखा, “आज देश का युवा महत्वाकांक्षी है, वो कुछ करना चाहता है और उसे अवसर की तलाश है। वो दुनिया जीतना चाहता है। साइंस और टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में वो कमाल करना चाहता है। क्या एक कम पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री आज के युवा के सपनों को पूरा करने की क्षमता रखता है? हाल के सालों में देश भर में 80 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए क्यों? एक तरफ देश की आबादी बढ़ रही है तो सरकारी स्कूलों की संख्या भी तो बढ़नी चाहिए थी?”

“60,000 सरकारी स्कूलों को बंद किया”

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखा कि “मैनें प्रधानमंत्री मोदी जी का एक वीडियो देखा था, जिसमें वो बड़े गर्व से कह रहे थे कि वो पढ़े लिखे नहीं हैं। केवल गांव के स्कूल तक ही उनकी शिक्षा हुई है। क्या अनपढ़ या कम पढ़ लिखा होना गर्व की बात है? जिस देश के प्रधानमंत्री को कम पढ़े लिखे होने पर गर्व हो, उस देश में एक आम आदमी के बच्चे के लिए कभी अच्छी शिक्षा का इंतजाम नहीं किया जा सकता। हाल के वर्षों में 60,000 सरकारी स्कूलों को बंद किया जाना इस बात का जीता जागता प्रमाण है। ऐसे में मेरा भारत कैसे तरक्की करेगा? आप अपनी छोटी सी कंपनी के लिए मैनेजर रखने के लिए भी एक पढ़े लिखे व्यक्ति को ही ढूंढते हैं। क्या देश के सबसे बड़े मैनेजर को पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए?”

ये भी पढ़ें: Manish Kashyap के समर्थकों ने की आगजनी, सरकार के खिलाफ के किया विरोध प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button