Uttar Pradesh

UP Board: प्रदेश में चल रही है बोर्ड की परीक्षाएं, बनाया गया कंट्रोल रूम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, प्रदेश के सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। उन कमरों की लाइव मॉनिटरिंग इस कंट्रोल रूम से की जा रही है माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी औचक निरीक्षण करने के लिए कंट्रोल रूम पहुंची।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण मंत्री गुलाबो देवी ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस बार बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 58 लाख 50 हजार 7 सौ 45 बच्चे इस बोर्ड परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं। प्रदेश भर के सभी सेंटरों में कैमरे लगाए गए हैं, हर एक कमरे में 2 कैमरे लगें हैं और प्रत्येक बच्चों पर नजर रखा जा रहा है उसके साथ साथ हर कमरों में ऑडियो सिस्टम लगाए गए हैं। जिनमें परिक्षा दे रहे बच्चे अगर आपस में बात करते हैं तो वो भी कंट्रोल रूम में सुनाई देगा अगर किसी प्रकार की नकल कैमरों में देखी जाएगी तो उस सेंटर के स्कूल या विद्यालय के नम्बर पर फोन कर सूचना दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand 16 मार्च से शुरू होंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं

Related Articles

Back to top button