Delhi NCR

आज दिल्ली में दर्ज की गई सबसे सर्द सुबह, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप अपना कहर बरपा रहा है। ठंडी शीतलहर इंसान को कांपा रही है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में जबरदस्त ठंड और कड़कड़ाती ठंडी शीतलहर के चलते आज सीजन की सबसे सर्द सुबह रही और 1.8 डिग्री तापमान दर्ज की गई।

वहीं मौसम विभाग ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक पारा और लुड़क सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली वालों को इस वीकेंड लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. हालांकि नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 8 जनवरी से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जो ठंड से कुछ हद तक राहत दिलाएगी। IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और 8 जनवरी से अगले कुछ दिन तक तापमान 7 से 9 डिग्री रह सकता है. साथ ही कोहरे से भी राहत मिलने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button