ठंड से सुस्त पड़ी दिल्ली की रफ्तार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिसंबर महीने के अंत होने को ऐसे में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। बात की जाए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो ठंड ने लोगों की आवाजाही को सुस्त कर दिया है। ठिठुरन भरी ठंड, शीतलहर और कोहरे की घने चादर ने दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है। वहीं मौसम विभाग ने दो दिन और जबरदस्त ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है।
ठिठुरन और गला देने वाली ठंड से लोग राहत पाने के लिए आग के अलाव का सहारा ले रहें हैं। मौसम विभाग ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है।
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिन मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा। साथ ही तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक न्यूनतम पारा 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं, IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ नए साल पर सर्दी का सितम और बढ़ने का अनुमान है।