दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनहित में जनता से की बड़ी अपील, जानें

दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने एक बार फिर से देश वासियों से एक बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग चीनी सामान का बहिष्कार करें और देशी सामानों का प्रयोग करें भले ही उसके लिए दोगिनी कीमत चुकानी पड़े। इसी कड़ी में उन्होंने सकारात्मक बात करते हुए कहा कि ये साल हमारे लिए बहुत अच्छा रहा।
आपको बता दें कि उन्होंने ये भी कहा कि पिछले एक साल में पंजाब का चुनाव जीते, गोवा में हमारे दो विधायक बने. गुजरात के चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली. इसके लिए गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। गुजरात में मुझे एक शख्स ने कहा कि गुजरात में आप बैल से दूध निकालकर ले आये. पहली बार में 5 विधायक और 14% वोट शेयर पार्टी को मिले हैं।