भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद एक्शन में सरकार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में देंगे बयान

india china clash
Share

India-China Clash in Tawang: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. बताया जा रहा है कि बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान ने हिस्सा लिया. करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर एक अहम बैठक करने वाले हैं और कैबिनेट के मंत्रियों के साथ तवांग में हुई झड़प पर चर्चा करेंगे. तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री चीन के साथ अरुणाचल विवाद पर संसद में बयान देंगे.

माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह लोकसभा में दोपहर 12 बजे और राज्यसभा में दोपहर 2 बजे तवांग झड़क पर बयान देंगे. अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जोर देकर कहा कि अरुणाचल प्रदेश प्राचीन काल से भारत का अभिन्न अंग रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे खूबसूरत तरीके से पेश किया है.

अन्य खबरें