Shraddha Murder Case: आफताब का पालीग्राफ टेस्ट आज फिर होगा, कड़ी सुरक्षा के बीच FSL ऑफिस लेकर पहुंची पुलिस

Shraddha Murder Case
Share

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपित आफताब पूनावाला की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। सोमवार देर शाम आफताब को ले जा रही वैन पर हमला हुआ। वहीं आज फिर आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा।

आफताब का पालीग्राफ टेस्ट आज फिर होगा

आपको बता दें कि दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब पूनावाला का आज मंगलवार को फिर पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। आफताब की वैन पर हुए हमले के बाद रोहिणी स्थित एफएसएल ऑफिस के बाहर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। आफताब का सोमवार को एफएसएल लैब में सात घंटे तक पॉलीग्राफ टेस्ट चला। उसे मंगलवार को दोबारा टेस्ट के लिए एफएसएल दफ्तर लाया गया है।

कड़ी सुरक्षा के बीच FSL ऑफिस लेकर पहुंची पुलिस

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। लेकिन, समय के अभाव के कारण सोमवार को पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा नहीं किया जा सका। उसका नार्को टेस्ट अब पांच दिसंबर को होगा। चूंकि नार्को टेस्ट सिर्फ सोमवार को होता है। इसलिए पांच दिसंबर की तारीख दी गई है।