गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Share

आज फिर भारत का एक क्रिकेट स्टेडियम चर्चा में आ गया है। आपको बता दें कि IPl  के  फाइनल में इतने दर्शक आ गए कि वो दुनिया का रिकार्ड बन गया जानकारी के लिए बता दें कि इस वजह से इस स्टेडियम को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड का तमगा हासिल हो रहा है।

अब ये दुनिया का इकलौता क्रिकेट ग्राउंड है जहां टी20 मैच के दौरान सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई है। बीते साल 29 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद के इस मैदान पर खेला गया था।  गुजरात टाइटंस ने खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था। गुजरात की टीम पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में खेली थी।