
उर्फी जावेद जब भी कुछ पहनती है । फैंस की निगाहें उन पर टिक जाती है। उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस है हि इतना अतरंगी कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते है । कि उर्फी इतने अतरंगी आइडियाज लाती कहां से है।
एक्ट्रेस एक बार फिर कुछ ऐसा पहनकर सड़क पर उतर गई । कि वहां मौजूद सभी की आंखे फटी रह गई । दरअसल एक्ट्रेस को देख कर लग रहा है । कि उन्होंने कुछ पहना ही नहीं है ।
सेलिब्रिटीज फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है । जिसमें उर्फई का ये नया लुक देखा जा सकता है । उर्फी ने एक स्किन फिट ट्रांसपेरेंट टॉप पहना । जिस पर कुछ अजीब सा डिजाइन बना दिखाई दी
अपने इस अजीब ड्रेस के लिए उर्फी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। फैंस वीडियो पर उर्फी की खूब क्लास लगा रहे है ।









