भूकंप के झटकों से फिर दहली धरती, नेपाल रहा केंद्र

एक बार फिर शनिवार को शाम सात बजे देश के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देहरादून, दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शनिवार शाम 7.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 रही। इन्हें करीब 5 सेकंड तक महसूस किया गया। इसका केंद्र नेपाल था। इससे पहले मंगलवार को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र भी नेपाल में था।
उत्तराखंड में भी शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। पिछले मंगलवार भी नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। और उन झटकों में भी दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 5 राज्य शामिल थे।
भूकंप के झटकों से लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें कि इस महीने में ये तीसरा भूकंप का झटका महसूस किया गया है जिसकी वजह से अब नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी भी चिंता करने पर मजबूर है। हालांकि इस बार भूकंप के झटके की तीव्रता कम होने की वजह से इस बात का संकेत नहीं है कि भविष्य में बड़े भूकंप नहीं आएंगे लेकिन फिर भी सीस्मोलॉजी ने सावधानी बरतने के लिए अपील की है।