MCD चुनाव के लिए सीएम केजरीवाल ने ‘10 गारंटी’ की घोषणा, किए ये वादे

Share

दिल्ली में MCD चुनाव का बिगुल बज चुका है 4 दिसंबर को मतदान होना है और 7 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी। चुनाव में इस बार कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं। दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है और आज उन्होनें प्रेस-कॉन्फ़्रेंस करते हुए दिल्ली वासियों के लिए 10 गारंटी की घोषणा की हैं।

ये हैं ‘AAP’ की 10 गांरटियां

सड़को और गलियों की साफ-सफाई करेंगे, पार्किंग की समस्या से निजात दिलाएंगे,दिल्ली को साफ-सुंदर बनाएंगे,तीनों कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे,अवारा पशुओं को सड़को से हटाएंगे,दिल्ली की सड़को की मरम्मत कराएंगे,MCD के स्कूल और अस्पताल शानदार बनाएंगे,संविदा कर्मचारियों को पक्का करेंगे,MCD के पार्कों को सुंदर बनाएंगे,MCD को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।