दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने के बाद सरकार ने स्कूल खोलने का दिया आदेश, वर्क फ्रॉम होम भी खत्म

दिल्ली की हवा में आज थोड़ा सुधार देखा गया है तो इस सुधार को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में अब ट्रकों और छोटे माल वाहकों की एंट्री पर रोक नहीं होगी और सात ही अब 9 नवंबर से स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।
हालांकि अभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर प्रतिबंध जारी रहेगा और इस फैसले के साथ साथ वर्क फ्रॉम होम का भी फैसला वापस ले लिया गया है। अब सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पहले की तरह पूरी स्ट्रेंन्थ पर काम करते रहेंगे। इसके अलावा CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी।
बात करें AQI की तो आज दिल्ली में हवा में कुछ सुधार देखा गया। आज दिल्ली में AQI 326 दर्ज हुआ है जो पिछले कुछ दिनों के मुकाबले दिल्ली वासियों के लिए थोड़ा राहत भरा है।