Twitter पर बवाल मचाने के बाद, अब Elon Musk निकाले गए कर्मचारियों को करेंगे वापस से बहाल

ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने कंपनी में तबाही मचा दी है। पहले तो मस्क ने कॉस्ट कटिंग यानि कि छंटनी करके कंपनी के कई कर्मचारियों को निकाल दिया लेकिन अब मस्क कुछ कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर रखा जा सकता है वो भी ये कह के कि उन्हें गलती से नौकरी से निकाला गया था और कंपनी को उनके अनुभव की जरूरत है।
इस मामले पर जुड़े दो लोगों ने कहा कि जिन लोगों को भी कंपनी से निकाला गया और वापस बुलाया जा रहा है उनमे से कुछ लोग ऐसे भी थे जो गलती से ही नौकरी से निकाल दिए गए थे। उन लोगों का ये भी कहना था कि प्रबंधन को जब इस बात का एहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी उनके पास मेल जा चुका था।
मामले से जुड़े परिचित लोगों के मुताबिक, कंपनी में अभी फिलहाल 3,700 कर्मचारी शेष हैं। फिलहाल मस्क उन लोगों को वापस लाने के चक्कर में हैं जो कुछ नई सुविधाओं,नियमों और नए आइडिया के सात कंपनी में काम करना चाहते हैं जुड़े रहना चाहते हैं।