अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने दिखाई ‘हिन्दू’ झलक, हाथ में बंधा दिखा कलावा

लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नियुक्त हो चुके हैं कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों ने टोरी लीडरशिप चुनाव में ऋषि सुनक को अपना नया नेता चुना. ऋषि के सामने पार्टी के चुनाव में खड़ीं पेनी मोरडॉन्ट को काफी कम सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने खुद को पीएम पद की रेस से बाहर कर लिया।
पीएम चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने देश को संबोधित किया। इस दौरान ऋषि सुनक के कलाई पर कलावा या मौली बंधा नजर आया जिससे उनके सच्चे हिन्दू होने का परिचय दिया। उनके इस परिचय से पता कल पता लग गया कि बेशक वो पश्चिमी सभ्यता में रहे हों लेकिन उनका अपने धर्म से खास लगाव है।
I will unite our country, not with words, but with action.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 25, 2022
I will work day in and day out to deliver for you.
Watch my speech from Downing Street 👇 pic.twitter.com/diOBuwBqXc
साल 2017 में भी सुनक ने ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री थेरेसा से कैबिनेट बैठक में मिले थे तब भी उन्होनें एक सच्चे भारतीय और हिंदू होने का परिचय दिया था और कहा था कि वो बेशक एक ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन उनका धर्म हिंदू है। ऋषि सुनक ने कहा था कि उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत भारतीय है। ऋषि सुनक ने कहा था कि, ‘मैं गर्व से कहता हूं कि मैं एक हिंदू हूं और हिंदू होना ही मेरी पहचान है।
साल 2020 में भी जब सुनक ने ब्रिटेन में वित्त मंत्री की कमान संभाली थी तब भी भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए अपने हिंदू होने का परिचय दिया था। शपथ लेने के बाद ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री रहते हुए ही कहा था कि नवंबर 2020 में 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिवाली के लिए दीये जलाना, उनकी जिंदगी के सबसे ज्यादा गर्व के क्षण थे।
ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में भी खूब खुशियां मनाईं गई और पीएम मोदी ने भी ट्विट करके सुनक को बधाई दी।