
स्मार्टफोन से जुड़ी एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे दरअसल साल के अंत में 5.3 स्मार्टफोन कूड़ा हो जाएंगे इसका मतलब ये है कि इतने करोड़ फोन्स को फेक दिया जाएगा और उससे भी बड़ी बात ये होगी कि इन फोन्स को ठीक तरीके से डिस्पोज भी नहीं किया जाएगा।
WEEE (वेस्ट इलेक्ट्रिक्ल और इलेक्ट्रॉनिक्स इक्विपमेंट फोर्म) ने एक सर्वे किया था, जिसमें ये बातें सामने आई हैं कि लोग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रिपेयर या रिसाइकिल कराने नहीं लाते हैं। इस सर्वे के मुताबिक, यूरोप के घरों में औसत 74 इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स पड़े हुए हैं। दुनिया में जितनी आबादी है उससे ज्यादा तो स्मार्टफोन की संख्या है।
केवल स्मार्टफोन ही नहीं ऐसे कई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स जो खराब हो चुकें होते हैं हम उन्हें घर में ऐसे ही किसी कोने में रख देते हैं नहीं तो फेंक देते हैं और वो सही से डिस्पोज भी नहीं हो पाते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में ई-वेस्ट का क्या हाल होगा ।ऐसे में अब पहले ये फैसला लिया गया है कि दुनिया में जितने भी एक्सट्रा फोन्स हैं उनको कूड़े में फेंक दिया जाएगा और केवल कुछ ही फोन्स को सही तरीके से डिस्पोज किया जाएगा।