मनोरंजन

करण और तेजस्वी ने चलते Escalator पर किया Liplock, देखें मोस्ट लविंग कपल का ये रोमांटिक वीडियो

Karan -Tejasswi Liplock Video: यूं तो करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) कभी भी एक-दूसरे के साथ कोज़ी होने का मौका नहीं छोड़ते हैं। कपल के फैंस उनको साथ देखकर काफी खुश भी रहते हैं। बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी बनी थी, बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं। एक्ट्रेस तेजस्वी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। अब हाल ही में दोनों का Escalator पर लिप लॉक करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

करण और तेजस्वी ने चलते Escalator पर किया Liplock

करण और तेजस्वी (Karan -Tejasswi Liplock Video) टीवी की दुनिया के मोस्ट लविंग कपल हैं। आज कल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें दोनों लिप लॉक किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एलिवेटर पर खड़े हैं। जैसे ही करण कुंद्रा, तेजस्वी के पास पहुंचे वैसे ही उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर लिया। करण कुंद्रा का प्यार देखकर तेजस्वी प्रकाश ब्लश करने लगीं। वहीं करण कुंद्रा भी कैमरे को देखकर मुस्कुरा दिए।

देखें मोस्ट लविंग कपल का ये रोमांटिक वीडियो

अब करण और तेजस्वी (Karan -Tejasswi Liplock Video) ने अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट किया है। जब करण कुंद्रा और तेजस्वी के वायरल वीडियो के बारे में पूछा तो एक्टर ने कहा- अभी हमारी माएं कैसे रिएक्ट करेंगी इसके बारे में कुछ पता नहीं है। वहीं दोनों को किस करता देखकर उनके फैंस भी बेहद एक्साइटेड नज़र आ रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘’फायर लगा दी। तो वहीं दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘’ये के हो गया, मज़ा आ गया देखकर। वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘’यार आप दोनों जल्दी से शादी कर लो।

Related Articles

Back to top button