पात्रा चॉल घोटाला मामला: 4 दिन बढ़ी संजय राउत की कस्टडी, सोमवार तक चलेगा सवाल-जवाब का दायरा

पात्रा चॉल घोटाला मामला: पात्रा चॉल घोटाला मामले (Patra Chawl Land Scam) में ED की कार्रवाई तेज होती जा रही है. ED ने बीते रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया था. संजय राउत की रिमांड अवधि पर आज यानी गुरूवार को सुनवाई हुई जिसके बाद राउत की कस्टडी को सोमवार तक के लिए बढ़ा दी गई. PMLA यानी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट कोर्ट में यह सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान जज ने संजय राउत से पूछा की उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं? राउत ने जवाब देते हुए कहा की जहां उन्हें कस्टडी में रखा गया है वहां वेंटिलेशन नहीं है और उन्होंने पंखे की मांग की।
4 दिन बढ़ी संजय राउत की कस्टडी
वहीं इस पर ED ने (Patra Chawl Land Scam) कोर्ट में कहा कि संजय राउत झूठ बोल रहे हैं, उन्हें AC में रखा गया है. ED ने कोर्ट में अपनी एक रिपोर्ट पेश की और बताया की राउत के परिवारवालों के अकाउंट की जांच की जा रही है और साथ ही विदेश दौरे पर कितना खर्च किया उसकी भी जांच की जा रही है.
सोमवार तक चलेगा सवाल-जवाब का दायरा
ED ने कोर्ट को बताया कि संजय राउत (Patra Chawl Land Scam) ने 10 प्लॉट खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपए कैश दिए थे. संजय राउत को ये कैश प्रवीण राउत की ओर से मिला था. संजय राउत के लिए प्रवीण ‘फ्रंटमैन’ की तरह काम करते थे. प्रवीण संजय राउत को हर महीने लाखों रुपए कैश भी भेजते थे. इसी 3 करोड़ के नए खुलासे के आधार पर ED ने राउत की जमानत का विरोध किया और जज ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए सोमवार तक के लिए कस्टडी बढ़ा दी है.
पात्रा चॉल मामले का पूरा घोटाला का लगभग 1 हजार करोड़ के आसपास का
आपकों बता दें की, पात्रा चॉल मामले (Patra Chawl Land Scam) का पूरा घोटाला का लगभग 1 हजार करोड़ के आसपास का है. यह मामला मुंबई के गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल से जुड़ा है. राउत इस केस में आरोपी हैं और बीते रविवार को राउत को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था.