उर्फी जावेद ने अपने शरीर पर तार लपेटकर शेयर की वीडियो, एक्ट्रेस की Video देख यूजर्स का चकराया दिमाग

Urfi javed New Video: उर्फी जावेद को आखिर कौन नहीं जानता, उर्फी अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस, अपनी बोल्डनेस और अपनी बयानबाजी को लेकर हॉट टॉपिक बनीं रहती है. आए दिन उर्फी अपने लुक्स के साथ एक्पेरिमेंट करती दिखाई देती है और तो और कभी-कभी वह अपने एक्पेरिमेंट से मीडिया ही नहीं बल्कि अपने फैंस को भी चौंका देती है. कई लोग उर्फी के रिवीलिंग लुक्स को पसंद भी करते हैं, तो वहीं कई लोग उनको ट्रोल भी करते हैं.
उर्फी जावेद ने अपने शरीर पर तार लपेटकर शेयर की वीडियो
अभी हाल ही में उर्फी (Urfi javed New Video) ने एक ऐसा फोटोशूट कराया जिससे सबके होश उड़ गए. उर्फी ने खुद इस बारे में बताया है. जी हां, हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने अब तक के सबसे बोल्ड लुक का वीडियो शेयर किया. उर्फी इस लुक में ब्रालेस नजर आयीं, साथ ही उर्फी अपने हाथों से अपनी अपर बॉडी को कवर करती दिखीं और वहीं लोअर बॉडी के लिए उन्होंने न्यूड बिकिनी बॉटम पहनी.
उर्फी ने अपने इस लुक को (Urfi javed New Video) कमप्लीट करने के लिए एक हेवी नेकलेस पहनी और अपने बालों पर उन्होनें गुलाब के फुल लगा रखे थे. उर्फी के इस न्युड लुक ने लोगों को होश उड़ा दिए. कुछ ने इसे पसंद किया तो कुछ लोगों ने उर्फी को फैशन डिसास्टर का टैग दे डाला.
एक्ट्रेस ने बताई वीडियो शेयर करने की वजह
हांलाकि, उर्फी (Urfi javed New Video) ने इस लुक को क्रिएट करने के पीछे का कारण भी बताया. अपनी वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि- इस अटायर के पीछे एक मतलब है कि भारतीय महिलाओं को उनकी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह शाइनी जूलरी और गुलाब दिए जाते हैं. लेकिन असल में उन्हें बांधकर रखा जाता है. वो चल भी नहीं पाती हैं. अकेले ही अपने पंखों को फैलाए हुए हैं. हर टाइम चेहरे पर स्माइल लेकर ये सब चीजें करती हैं.
चलिए, उर्फी ने तो बता दी अपनी इस फोटोशूट की वजह, लेकिन क्या आपको उर्फी का यह लुक पसंद आया ?