सीएम योगी का एक्शन, Uttar Pradesh के DGP पद से हटाए गए Mukul Goyal

Share

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) को कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से हटाया।

DGP Mukul Goyal
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां यूपी पुलिस के महानिदेशक मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें शासकीय कार्यों की अवहेलना करने के कारण और विभागीय कार्यों में रुचि न दिखाने के चलते DGP पद से हटा दिया गया है। लेकिन अब उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। मुकुल गोयल को नागरिक सुरक्षा विभाग का महानिदेशक बनाया गया हैं।

CM योगी का बड़ा एक्शन

आपको बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुकुल गोयल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लाकर फिर UP का  DGP बनाया गया था। मुकुल गोयल (DGP Mukul Goyal) काफी समय से केई मामलों को लेकर विवादों में भी हमेशा दिखाई देते आए हैं। जिसके कारण उनकी कार्यशैली पर भी हमेशा से सवाल उठते रहे है।

DGP पद से हटाए गए Mukul Goyal

UP के DGP रहे मुकुल गोयल 1987 बैच के IPS Officer हैं। बता दें मुकुल गोयल का जन्म 1964 में वेस्ट यूपी के शामली में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा शामली से ही पूरी किया है। लेकिन उसके बाद उन्होंने आगे B.Tech Electrical Engineering के साथ MBA भी किया है। इसके साथ ही उनकी फ्रेंच भाषा पर भी तगड़ी पकड़ है। हालांकि मुकुल गोयल को उनकी बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की ओर से तीन बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

जानें कौन है मुकुल गोयल?

1987 बैच के अधिकारी मुकुल गोयल को पिछले साल जून में यूपी का DGP पद पर नियुक्त किया गया था। UP पुलिस के DGP से पहले वो BSF(बार्डर सिक्यारिटी फोर्स) में ADG के पद पर तैनात थे। इससे पहले मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के DIG और बरेली जोन के IG भी रह चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी के नए डीजीपी को लेकर तीन नामों की चर्चा तेजी से चल रही है। जिनमें डीएस चौहान और आरके विश्वकर्मा के साथ आनंद कुमार भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं।