Delhi NCR

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, 4 बड़े चेहरे समेत कई अन्य आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

नई दिल्ली: जब से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ने कि घोषणा की है तब से लगातार बड़े चेहरों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हिमाचल प्रदेश के 31 प्रमुख चेहरों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

प्रमुख चेहरों में शामिल रहें – ग्रामीण कामगार व मनरेगा कार्यकर्ता संगठन के अध्यक्ष संत राम, सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से ज़िला परिषद मेंबर मुनीश शर्मा, काँग्रेस पार्टी के ज़िला परिषद मेंबर एवं पूर्व पंचायत प्रधान निर्मल पांडे, लाहौल स्पीति एकता मंच के चेयरमैन सुदर्शन जसपा और हिमाचल नीति अभियान के स्टेट सेक्रेटरी रह चुके संदीप मिनहंस। इसके अलावा अहम चेहरों में मंडी जिला के कांग्रेस कमेटी महासचिव कुलदीप शर्मा, हमीदपुर लोकसभा से वन अधिकार एवं ग्रामीण विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल दीप और धर्मपुर विधान सभा में 2 बार जीत कर आने वाले पंचायत प्रधान सुरेन्द्र बंधु भी शामिल रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हिमाचल प्रदेश के स्टेट इंचार्ज व दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहे।

4 बड़े चेहरे समेत कई अन्य आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

अरविंद केजरीवाल ने सभी का AAP में स्वागत करते हुए कहा कि पूरे देश में लोग पुरानी और भ्रष्टाचार की राजनीति से तंग आ चुके हैं। लोगो को अब नए विकल्प की तालश है, नई पार्टी कि तलाश है जो इस देश को बेहतर भविष्य दे सके। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी है, ईमानदार लोगों की पार्टी है। दिल्ली में 7 साल से हमारी सरकार है जो पूरे ईमानदारी और मेहनत से काम कर रही है। हमारे पास दिखाने के लिए हमारा काम है। पंजाब में जबसे हमारी सरकार बनी है तबसे वहाँ रोजाना बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इस काम की राजनीति से प्रभावित हो कर अब हिमाचल प्रदेश के लोग भी कह रहे हैं की उन्हे भी एक ईमानदार और भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के लोगो को हमसे काफी उम्मीद है और हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

Related Articles

Back to top button