बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

पिछली सरकारों पर पीएम मोदी का वार, बोले- घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में (PM Modi in Mirzapur) जनता को सबोंधित करते हुए कहा कि घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हज़ारों-करोड़ के घोटालों, यूपी को लूटने का है। इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है।

घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है

PM मोदी (PM Modi in Mirzapur) ने अपने संबोधन में कहा अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक-एक नागरिक, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन-रात जुटा हुआ है। ऑपरेशन गंगा चलाकर हम हज़ारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं। छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और NDA के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है।

आगे उन्होनें (PM Modi in Mirzapur) कहा कोरोना में हमारे लाखों भारतीय पूरी दुनिया में फंसे हुए थे। भारत ने ऑपरेशन वंदे भारत चलाकर अपने एक-एक नागरिक को वापस आने में मदद की। अफगानिस्तान में हजारों भारतीय संकट में फंसे तो हमने ऑपरेशन देवी शक्ति चलाकर अनेकों भारतीयों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। अभी यूक्रेन की स्थिति सारी दुनिया देख रही है। युद्ध में फंसे अपने एक एक नागरिक को, हमारे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए भारत दिन रात जुटा हुआ है। ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाकर हम हजारों बच्चों को यूक्रेन से सुरक्षित ला चुके हैं।

Read Also:- मऊ में अखिलेश यादव की हुंकार, बोले- जब से सपा और छड़ी साथ आई तब से विरोधियों के छूटे छक्के

Related Articles

Back to top button