School reopening: राजधानी में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल आज से खुले, जानिए जारी गाइडलाइंस

School reopening

Delhi School reopening

Share

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर में आज से नर्सरी से 8वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस दौरान बच्चों को सहमति पत्र लेकर स्कूल पहुंचना होगा। साथ ही कोई भी स्कूल किसी भी बच्चे या अभिभावक पर स्कूल पहुंचने को लेकर दबाव नहीं बनाएगा। हालांकि बीते सोमवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया था।

वहीं, स्कूल खुलने के आदेश के बाद सभी स्कूलों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अलावा स्कूलों की तरफ से हाईब्रिड मोड यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अलावा कोरोनो को देखते हुए अधिकांश स्कूलों में कैंटिन सेवा को बंद रखा जाएगा। साथ ही बच्चों को निर्देश दिया जाता है कि वे स्टेशनरी का पूरा सामान अपने साथ लाएं, ताकि बच्चों के बीच चीजों का आदान-प्रदान कम से कम हो सके।

मालूम हो कि स्कूलों द्वारा थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही स्कूल में रहने के दौरान बच्चों को सभी कोरोना नियमों का पालन करना होगा जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन आदि शामिल हैं। दरअसल कोविड के केसों में कमी के चलते नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने सोमवार से सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश पर नर्सरी से आठवीं कक्षा तक अपने सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है।