Delhi में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे निजी दफ्तर, कोविड जांच के दाम भी हुए कम: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

Health Minister Satyendar Jain
नई दिल्लीः भारत में कोविड और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीच राजधानी में कोविड का प्रकोप कम होता जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बताया है कि कल दिल्ली में 12,306 कोविड के पॉजिटिव मामले आए थे। जबकि पॉजिटिविटी दर घटकर 21.48% दर्ज कि गई। इसके अलावा कोविड से 43 लोगों की मृत्यु हुई थी।
साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का कहना है कि आज राजधानी में कोविड (COVID-19) के करीब 10,500 नए मामले आ सकते है। सत्येंद्र जैन ने आगे कहा अब दिल्ली में कोविड मामले घट रहे है और पॉजिटिविटी भी घट रही है। स्वास्थ्य मंत्री जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल को तीन प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है।
जिसमें एक ‘ऑड-ईवन’ दुकानों के विकल्प को ख़त्म करने, वीकेंड कर्फ्यू ख़त्म करने के लिए और निजी दफ़्तरों को 50% क्षमता के साथ चलाने के लिए कहा गया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कल कोविड टेस्टों की कीमतों को कम कर दिया गया। अब निजी अस्पतालों में RT-PCR की कीमत को 500 रुपए से कम कर 300 रुपए कर दिया है। जबकि घर से सैपल ले जाने की कीमत 700 रुपए थी उसे 500 रुपए कर दिया है। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट को 300 रुपए से कम कर 100 रुपए कर दिया है।