गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

योगी आदित्यनाथ
Share

बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने को लेकर कई बार कहा गया है कि वे आयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि आज इसपर पूरी तरह से विराम लग गया और इस बात साफ हो गई कि गोरखपुर सीट से ही योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे।

किस सीट से किसे मिली जिम्मेदारी

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे
  • केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ेंगे
  • कैराना- मृगांका सिंह
  • थानाभवन- सुरेश राणा
  • शामली- तेजेन्द्र नरवाल
  • बुढाना – उमेश मलिक
  • गाजियाबाद- अतुल गर्ग
  • हापुड़- विजयपाल आरती
  • नोएडा- पंकज सिंह
  • खुर्जा से मीनाक्षी सिंह
  • बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह
  • मथुरा से श्रीकांत शर्मा

अन्य खबरें