केजरीवाल सरकार दिल्ली नागरिकों को उत्सव के रूप में बाबा साहब के जीवन से करवाएगी परिचित- मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार द्वारा 5 जनवरी से बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित भव्य म्यूजिकल प्ले ‘बाबा साहब’ का जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा। इस ग्रैंड म्यूजिकल प्ले के कुल 50 शो का प्रदर्शन किया जायेगा। इसका उद्देश्य देश के बच्चे-बच्चे तक आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब की विरासत को बच्चे-बच्चे तक पहुँचाना और देश के लोगों को बाबा साहब के जीवन और आधुनिक भारत को नीँव तैयार करने के उनके योगदान से परिचित करवाना है। जनता को इस बात से अवगत करवाना है कि किस प्रकार आज के भारत और हमारे संविधान की मजबूत नींव रखी।
दिल्ली सरकार ने गुरुवार से इस म्यूजिकल प्ले के लिए टिकटों की मुफ्त बुकिंग शुरू कर दी गई है, शो की टिकट www.babasahebmusical.in वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दर्शक 8800009938 पर कॉल करके भी अपना टिकट बुक करा सकते हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को एक प्रेस-कांफ्रेंस के माध्यम से ये सभी जानकारी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने इतने संघर्षों का सामना करते हुए देश के लिए जो भी किया हम उसके ऋणी है और इस प्ले के माध्यम से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कृतज्ञता जाहिर करते हैं।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आजादी के 75वें साल में ये संगीतमय प्ले इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि देश बाबा साहब और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सकें। उन्होंने कहा कि इस प्ले का उद्देश्य दिल्ली और देश के नागरिकों को आनंद और उत्सव के रूप में म्यूजिक, आर्ट और थिएटर के माध्यम से बाबा साहेब के जीवन, उनकी सीख, उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान से परिचित करवाना है।