Delhi Pollution: राजधानी में AQI 337 दर्ज, ख़राब वायु गुणवत्ता के कारण धुंध का कहर जारी

नई दिल्लः राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण (air pollution) से कोई राहत नहीं मिली है। जबकि प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
मालूम हो कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड सिसर्ज (SAFAR) की ओर से सुबह मिली ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 337 जो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता (air quality) के खराब होने की वजह से धुंध बनी हुई है। इसी के साथ ही आज मौसम में काफी बदलाव देखा जा सकता है दिन भर आसमान में बादल छाए रहने और शीत हवा के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
प्रदूषित हवा से जल्द ही राहत मिलने की संभावना
हालांकि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों को प्रदूषित हवा से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। उधर, मौसम विभाग की माने तो 16 और 17 दिसंबर को तेज हवाएं चलने का अनुमान है जिसके बाद दिल्ली की हवा में कुछ सुधार होने की उम्मीद है।
दिल्ली में एक्यूआई 337 किया दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक वायु गुणवत्ता (air quality index) शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के AQI को ‘गंभीर’ माना जाता है।