राष्ट्रीय

कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 7,974 नए मामले आए और 343 हुईं मौतें

नई दिल्ली:  देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,974 नए मामले आए और 343 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 4,006 मामले और 125 मौतें शामिल हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1471327375971418118?s=20

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,974  नए मामले आए, 7,948 रिकवरी हुईं और 343 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19

https://twitter.com/AHindinews/status/1471302009168957441?s=20

कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 7,974 नए मामले

कुल मामले: 3,47,18,602 सक्रिय मामले: 87,245  कुल रिकवरी: 3,41,54,879  कुल मौतें: 4,76,478  कुल वैक्सीनेशन: 1,35,25,36,986

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,16,011 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,02,47,762 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

343 हुईं मौतें

वहीं ओमिक्रॉन के मामलों में भी कम-बढ़ती नजर आ रही है। अब देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 64 हो गए है। सबसे ज्यादा केस ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सामने आ रहे है।

देश में ओमिक्रॉन के कुल केस 64

ओमिक्रॉन ने गुजरात राज्य में भी दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में मिले 4 संक्रमितों में से 2 मरीज उस्मानाबाद, 1 मुंबई और एक बुलढाणा का है. इनमें से 3 रोगियों का टीकाकरण किया जा चुका है। सभी राज्य सरकारें भी इस नए कोरोना के वेरिएंट को लेकर खास सावधानी बरत रही है।

साथ ही असम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 131 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 177 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल मामले: 6,18,988 कुल डिस्चार्ज: 6,10,430 कुल मृत्यु: 6,137 कुल सक्रिय मामले: 1,074

Related Articles

Back to top button