लाइफ़स्टाइलविदेशशिक्षा

नए साल से यूएई में ढाई दिनों का होगा सप्ताहांत

यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) सरकार ने लॉंग वीकेंड यानी कि ढाई दिनों के सप्ताहांत का एलान किया है। ये नया फ़ैसला पहली जनवरी से लागू होगा।

एमिरेट्स न्यूज़ एजेंसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लॉंग वीकेंड (साप्ताहिक छुट्टियाँ) शुक्रवार दोपहर से शुरू हो जाएंगी और शनिवार, रविवार को पूरे दिन रहेंगी। सरकार के हर विभाग में ये छुट्टियां लागू होंगी।

वहीं सरकार के ये सभी विभाग बाकी के दिन यानी कि वीकडेज़ में सुबह 7.30 से शाम 3.30 तक रहेंगी। जैसा कि रोज़ाना पहले होता था।

जबकि शुक्रवार को दफ़्तरों का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक का ही रहेगा। इस दौरान वर्क फ्रॉम होम के विकल्पों की संभावना को देखते हुए कामकाजी घंटों को भी लचीला किया जा सकेगा।

इसके साथ ही शुक्रवार दोपहर, जुमे की नमाज का समय पूरे यूएई में दोपहर 1.15 के बाद रहेगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फ़ैसला उत्पादकता को बढ़ाने और वर्क लाइफ़ बैलेंस के मद्देनजर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button