जापानी भाषा सीखेंगे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में मिला यह स्थान

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अब जापानी भाषा सीखने जा रहे है. सीएम को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एडमिशन मिला है. सीएम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लेने वाले पहले छात्र बन गए हैं. सीएम को रोल नंबर एक मिला है, जबकि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को रोल नंबर तीन. यह पहला मौका है जब हरियाणा के सीएम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थी बने हैं.
मेरिट में मिला पहला स्थान
बता दे कि मेरिट लिस्ट में सीएम मनोहर लाल को पहले स्थान पर शामिल किया गया है. इस कोर्स में सीएम के अलावा हरियाणा सरकार और स्वायत्त संस्थान के 5 अन्य उच्चाधिकारियों ने भी जापानी संस्कृति एवं भाषा के बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लिया है. इनमें सीएम के प्रधान सचिव आईएएस वी. उमाशंकर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, IRS योगेंद्र चौधरी, पवन कुमार और अनंत प्रकाश पांडेय शामिल हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े सीएम ने जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जाहिर की थी. कला एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता एवं विदेशी भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश साहनी ने बताया कि इस सर्टिफिकेट कोर्स में जापानी इतिहास, जापानी जीवन मूल्य, जापानी के लेखन और उच्चारण की मूल बातें और बिजनेस मीटिंग को समझने के साथ-साथ सामान्य वाक्यों को पढ़ने में सक्षम होना सिखाया जाएगा.