केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली पवेलियन को दिया गया पुनर्निर्मित चांदनी चौक का रूप

Share

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के दिल्ली पवेलियन में इस बार गवर्नेंस के दिल्ली मॉडल की झलक दिखेगी। दिल्ली पवेलियन को इस बार केजरीवाल सरकार द्वारा नए पुनर्निर्मित चांदनी चौक का डिज़ाइन दिया गया है| जहाँ भविष्य के भारत की झलक देखने को मिलेगी| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 40वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन किया।

इस साल उद्योग विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य निदेशालय, पर्यावरण निदेशालय, दिल्ली जल बोर्ड और पर्यटन विभाग जैसे दिल्ली सरकार के कई विभागों के स्टाल से सजा हुआ है| उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्योग मंत्री सतेंद्र जैन के साथ दिल्ली पवेलियन के सभी स्टालों का दौरा किया।

दिल्ली पवेलियन में शामिल प्रमुख स्टाल्स

स्वास्थ्य विभाग: इस बार दिल्ली पवेलियन में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के कामकाज और दिल्ली के ओवरआल हेल्थ इंडीकेटरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विजिटर्स के लिए ऑनसाइट टेस्ट चेक-अप की व्यवस्था भी की गई है| जहाँ मौजूद डॉक्टरों की टीम विजिटर्स को ब्लड प्रेशर, बीएमआई जाँच, ब्लड शुगर जाँच, प्राथमिक चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी| साथ ही इस पवेलियन में लोग कोरोना का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करवा पाएंगे।

जल बोर्ड द्वारा दिल्ली जल बोर्ड के स्टाल में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों के प्रोजेक्ट्स को दिखाया गया है। इसमें शामिल है:

दिल्ली में 24 x 7 पानी की आपूर्ति

यमुना क्लीनिंग (यमुना की सफाई)

वाटर बॉडीज का दिल्ली में कायाकल्प

दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम- डीटीटीडीसी ने इस बार अपने स्टाल में केजरीवाल सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किए गए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ स्कीम को दर्शाया है। इस योजना के तहत दिल्लीवासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाई जाती है। इसमें श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या, वैष्णो देवी, शिरडी, महाराज रामेश्वरम, द्वारकापुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन की तीर्थ यात्रा की व्यवस्था है। और इसका सारा खर्च केजरीवाल सरकार उठाती है।